News

08-05-2025 20:39:21

अलर्ट::शहर की सीमा से लेकर अंदरूनी क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान-बम स्क्वायड ने रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर की चेकिंग.....

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी है। वहीं रुड़की में सैन्य क्षेत्र और अन्य नामी संस्थान होने के कारण पुलिस ने खासी सतर्कता बरती हुई है। जगह जगह सत्यापन अभियान चलाने के साथ ही सीमा क्षेत्रों में विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का एक उद्देश्य चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखना भी है। 


रुड़की में पुलिस ने आज विभिन्न स्थानों पर सत्यापन और फिर चेकिंग अभियान चलाया। रामनगर में घर और दुकानों पर पुलिस ने सत्यापन किया और कई लोगों के कागजात चेक किए । कुछ से पूछताछ की गई और बिना सत्यापन किरायेदार या नौकर रखने वाले लोगों के चालान हुए। इसके साथ ही बम और डॉग स्क्वायड की टीम में रोडवेज और बस स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्धों से पूछताछ की गई साथ ही सामान की भी चेकिंग की गई। वहीं गंगनहर पुलिस ने सालियर चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया। शहर में आने वाले वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली और लोगों से पूछताछ की गई। विशेष तौर पर पंजाब यूपी हरियाणा से आने वाली सभी गाड़ियों को किया चेक किया गया है। इस सतर्कता का मुख्य कारण जहां चारधाम यात्रा की सतर्कता है तो वहीं रुड़की में सैन्य क्षेत्र,आईआईटी, सीबीआरआई आदि नामी संस्थानों की सुरक्षा भी है। ऐसे में पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि बिना सत्यापन के नौकर या किरायेदार न रखें साथ ही अपने आसपास किसी संदिग्ध को देखे जाने पर सूचना पुलिस को दें। पुलिस का कहना है कि आम आदमी की सतर्कता से बड़ी से बड़ी मुसीबत को टाला जा सकता है।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies