दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर बढ़े तनाव के बीच हरिद्वार पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जहां आज पुलिस के जवानों ने परेड/बलवा ड्रिल कर अभ्यास किया तो वहीं कप्तान ने भी अपने जवानों की फिटनेस परखी। इस ड्रिल में जनपद के सभी अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे
आज प्रातः शुक्रवार परेड के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा जवानों की फिटनेस को परखने के बाद अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित कर राजकीय संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस लाइन रोशनाबाद मैदान में बलवा ड्रिल आयोजित की गई।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई एवं जिले के तमाम पुलिस ऑफिसर्स की मौजूदगी में आयोजित की गई बलवा ड्रिल में जनपद के सभी थानों, शाखाओं एवं कार्यालय के जवानों ने प्रतिभाग किया तथा एहतियातन व सुरक्षा के तहत क्रमवार तरीके से उठाए जाने वाले कदमों की प्रक्रिया को सीखा।
इस दौरान जवानों ने भीड़ को चेतावनी देने, टीयर गैस का सही तरीके से प्रयोग, मौसम के मुताबिक पानी के इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर करने सहित विभिन्न तरीके /प्रेक्टिकल के साथ अलग-अलग असलाओं से उनका अभ्यास करते हुए जो कमियां थी उसे दूर करवाई गई तथा जवानों को हर समय तैयार रहने हेतु ब्रीफ भी किया गया l
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies