दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। पाडली गुर्जर में एक बार फिर से कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि मौके पर ग्रामीण आ गए और उन्होंने कुत्तों को खदेड़ दिया वरना एक बार फिर से अनहोनी हो सकती थी। बीते रविवार को आवारा कुत्ते पाडली में ही एक महिला को मार चुके हैं। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं।
कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता कि कुत्तों का कहर एक और महिला पर टूट पड़ा। बीते रविवार को जहां पाडली गुर्जर के खेतों में एक 65 वर्षीय महिला का शव मिला था जिसे कुत्तों ने अपना शिकार बनाया था तो वहीं आज एक बार फिर से एक महिला को कुत्तों ने जख्मी कर दिया। बताया गया है कि महिला खेत अपने गांव पाडली गुर्जर से पनियाला रोड स्थित अवसर स्कूल जा रही थी तभी उसे कुछ कुत्तों ने उसे घेर लिया महिला ने जान बचाकर भागने का प्रयास किया लेकिन तब तक कुत्तों ने उसे पकड़ का जख्मी कर दिया। इससे पहले कि कुछ अनहोनी हो जाती तब तक कुछ ग्रामीण खेत की ओर आ गए। उन्होंने कुत्तों का वहां से भगाया और फिर महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। महिला का नाम बेबी पत्नी विजयपाल 55 वर्ष बताया गया हैं। सप्ताह भर में कुत्तों द्वारा यह दूसरी घटना घटित किए जाने के बाद ग्रामीण दहशत में हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies