दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। एक दूध की डेयरी में अचानक से भयंकर आग लग गई। आग की लपटों से बचने के लिए लोग दौड़ते नजर आए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने से काफी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए है।
जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर में आलम पुत्र मनवर की एक दूध की डेयरी है। आज अचानक से डेयरी में आग लग गई। इससे पहले कि डेयरी संचालक कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग की लपटे ऊंची हो गई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाईं। सूचना पाकर दो फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने हाई प्रेशर वाहन से उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका। आग से डेयरी में रखा डी फ्रीजर काफी सारा सामान पंखे बिजली फिटिंग अन्य सामान जल गया। दीवारें आदि भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पीड़ित के अनुसार आग संभवत गैस सिलेंडर में लीकेज या शॉट सर्किट से लगी है। वहीं आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। फायर ब्रिगेड टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, राजेश कुमार, विपिन सैन, विपिन सिंह तोमर,मोहन सिंह नेगी, सुनील कुमार बंदोलिया, हरीश राणा, शंकर कुमार आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies