News

09-05-2025 16:10:26

इमलीखेड़ा में 27 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास...

पिरान कलियर (इकराम अली):::

पिरान कलियर। इमलीखेड़ा में केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से बनने वाली सड़क का विधायक हाजी फुरकान अहमद,नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी ने फीता काटकर कर शिलान्यास किया।इस दौरान विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से इमलीखेड़ा में 27 लाख रूपये की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया हैं।

जिससे आसपास के लोगो को राहत मिलेंगी।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो को कराया जा रहे हैं ओर विकास उनकी प्राथमिकता है।इसके अलावा अन्य सड़कों के सुधारीकरण को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी, ईओ मंजू रानी चौहान, सोनू पाल, राजू ,यूनुस मलिक,सुभाष सैनी, हरपाल, कर्मसिंह पाल, इरशाद मलिक,अनिल आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies