दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। रामनगर ट्विंकलिंग स्टार पब्लिक स्कूल में स्कूल में मातृ दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मातृ दिवस पर कविताएं, गीत प्रस्तुत किए। वहीं स्कूल में माताओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
स्कूल की प्राचार्य प्रियंका मेहंदी रत्ता ने कहा कि कौन कहता है कि फरिश्ते स्वर्ग में बसते हैं, कभी अपनी मां को ध्यान से देखा है। उन्होंने बच्चों को मातृ दिवस की महत्ता समझाई। बच्चों के लिए कई फन गेम्स आयोजित किए गए। बच्चों द्वारा संकट की घड़ी में किस तरह से बचा जाए और सावधानी बरती जाए इसको ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने सायरन की आवाज बजते ही कानों पर हाथ रखकर जमीन पर उल्टा लेट कर अपने बचाव में सावधानी बरतने पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्कूल प्रबंधक संजीव मेहंदीरत्ता ने कहा कि आज हम सभी देशवासियों को एक जुट होकर उन सभी वीर जवानों को याद करना चाहिए जो देश की सीमा पर रहकर देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं। जिनकी वजह से आज हम अपने घरों में आराम से रह रहे हैं। सभी बच्चों ने देश के उन वीर सैनिकों को भी सेल्यूट किया जो रात के अंधेरे में दुश्मन से लड़ने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर आयशा, आरती रोहिल्ला, दीक्षा, एकता सचदेवा, ग्रेसी, कोमल, पूजा कोहली, प्रतीक्षा, सोनिया यादव, सोनिया लखानी, सोनिया अरोड़ा, राधिका सरोहा, भव्य व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies