दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। पाडली गुर्जर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने के बाद सपा नेता समीर आलम ने जिलाधिकारी से मामले में कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही एबीसी सेंटर शुरू हो जायेगा और कुत्तों को टीम पकड़कर उसमें छोड़ेगी।
नगर पंचायत पाडली गुर्जर में एक हफ्ते के अंदर आवारा कुत्तों द्वारा दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत हैं। वहीं मामले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर आलम ने व्हाट्स एप के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांग की कि टीम बनाकर इन आवारा कुत्तो को पकड़वाकर लोगों को राहत दिलवाई जाए। वहीं समीर आलम के अनुसार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह चौहान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कारवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि बहुत जल्द एबीसी सेंटर शुरू हो जायेगा और लोगों को राहत मिलेगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies