News

09-05-2025 18:50:26

लिब्बरहेडी सहकारी समिति की सामान्य निकाय की बैठक-उपविधियों में संशोधन और परिवर्तन पर सदस्यों की मोहर....


दैनिक रुड़की (फिरोज खान):::

मंगलौर। लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर की सामान्य निकाय की विशेष बैठक समिति की प्रशासक रेनू रानी की अध्यक्षता में समिति मुख्यालय में स्थित "चौधरी चरण सिंह सभागार" में संपन्न हुई, समिति की प्रशासक रेनू रानी ने बताया कि आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड के पत्र, जो कि पूर्व में समिति की उपविधियों में हुए संशोधन एवं परिवर्धन पर पुनर्विचार के सम्बन्ध में है, को उपस्थित सदस्यों के समक्ष पढ़कर सुनाया गया, जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समिति की उपविधियों में पूर्व में हुए संशोधन एवं परिवर्धन को सही मानते हुए उसकी पुष्टि की, रेनू रानी ने कहा कि हमारी समिति लगातार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है तथा पूर्व में समिति की उपविधियों में जो संशोधन एवं परिवर्धन किए गए थे वह समिति एवं किसान हित में हैं, आज पुनः सामान्य निकाय की विशेष बैठक में सर्वसम्मति से उनकी पुष्टि की गई, बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ सहकार सुशील राठी, सचिव प्रभारी अनन्त सिंह, निवर्तमान संचालक बृजपाल सिंह, राजदीप सिंह, सईद अहमद, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ओमपाल सिंह, टीना देवी, सुधांशु त्यागी, सुप्रिया, सुनील कुमार, चंद्रपाल सिंह, ओमपाल, संतलेश देवी, कैलाशो देवी, मांगेराम सिरोही, राजवीर सिंह समेत सामान्य निकाय के अधिकतर सदस्य मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies