दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। लंढौरा के समीप हुए विवाद के बाद अब पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने विधायक उमेश कुमार पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि विधायक ने उन्हें जान से मरवाने का प्रयास किया। मामले में उनके द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है।
रुड़की नहर किनारा स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व विधायक कुमार प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि आज जब वह लक्सर से अपने महल लंढोरा की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वह लंढौरा में महल की ओर मुड़े तो उमेश कुमार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके बाद उमेश कुमार गाड़ी से उतरे और अपने साथ खड़े व्यक्ति से उन्हें मारने की बात कही। आरोप है कि उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति का गुंडों जैसा आचरण समझ से परे है। उन्होंने कहा कि जनता इस बात की गवाह है कि वह जब से जेल से वापस आए हैं तब से लोगों से उनका व्यवहार अच्छा है और चाहने वालों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि यही बात उमेश कुमार को हजम नहीं हो रही कि वह ऐसा व्यवहार क्यों रखे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उमेश कुमार ने निजी वाहन पर पुलिस लिखवाया हुआ है और गुंडे लेकर घूम रहे हैं। जिस प्रकार का माहौल आज चल रहा है ऐसे में विधायक ने यह गैर जिम्मेदाराना हरकत की है और मीडिया के सामने झूठ परोसा है।
उन्होंने कहा कि वह कानून को मानने वाले है साथ ही विधायक को आदतन अपराधी बताया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है और पुलिस को मामले में ठोस कारवाई करनी चाहिए और विधानसभा अध्यक्ष से भी मांग करेंगे कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए विधायक को उनके पद से बर्खास्त करे। वहीं उमेश कुमार पहले ही पूर्व विधायक पर काफिले पर हमला करने का आरोप लगा चुके हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies