दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। राज्य योजना से करीब 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सोहलपुर रोड माजरी चौक से कोटा मुरादनगर रतमऊ नदी के छोर तक करीबी 500 मीटर लंबी सड़क का शिलान्यास कलियर विधायक फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया।यह सड़क काफी खस्ताहाल थी।जिस कारण लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी।
शनिवार को पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद ने राज्य योजना से बनने वाली आर सी सी इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास किया । इस दौरान उन्होंने कहा यह सड़क काफी लंबे समय से खस्ताहाल थी।स्थानीय लोग इसे बनाये जाने की लम्बे समय से मांग कर रहे थे।उन्होंने बताया की इस सड़क के बनने से करीब दो दर्जन से अधिक गांव को आवागमन में आसानी होगी और लोगो को राहत मिलेगी।उन्होंने बताया की सड़क निर्माण में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा और यह सड़क काफी लंबे समय तक चलेगी।इस दौरान अनिल ,लक्ष्मण, शीशपाल प्रधान ,पिंटू ,मनोज,अकरम प्रधान,हसीब, जबीर अली, सलीम पीरजी,ताहिर, विनोद सैनी,आजाद अली, वसीम, गुलाम ,गुल्ला उर्फ गुलशेर आदि उपस्थित रहे है
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies