दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच शुक्रवार को हुए विवाद के मामले में विधायक और पूर्व विधायक समेत दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बीते रोज लंढौरा के समीप एक बार फिर से खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच विवाद हो गया था। जहां उमेश कुमार ने पूर्व विधायक पर उनके काफिले में अपने काफिले की गाड़ियां घुसाकर साइड मारने और अभद्रता करने का आरोप लगाया था। वहीं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उमेश कुमार पर उनके ऊपर हमला करवाने का आरोप लगाया था। वहीं अब मामले में दोनों जनप्रतिनिधियों के चालकों के द्वारा की ओर से तहरीर दी गई है। लक्सर थाने में विधायक उमेश कुमार के चालक सागर की ओर से दी तहरीर में बताया गया कि वह लक्सर से लौट रहे थे तभी कुंवर प्रणव सिंह ने अपने काफिले को लेकर वहां आए और उनकी गाड़ियों को साइड मारते हुए गाड़ियों को पलटने का प्रयास किया आरोप है कि गाली गलौज और अभद्रता भी की गई। मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के चालक प्रभात कुमार ने मंगलौर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि विधायक उमेश कुमार ने लंढौरा में उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और लाठी डंडे व तमंचे लहराते हुए उनके ऊपर हमला किया।
वहीं विधायक पर जाती सूचक शब्द कहने के आरोप भी विधायक पर लगाए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच की जा रही है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies