News

10-05-2025 14:05:09

हरिद्वार पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों के साथ की बैठक-बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाने और सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने के दिए निर्देश....

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


हरिद्वार। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में पुलिस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद के सभी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।कप्तान ने अधीनस्थों को आदेश दिए कि जनपद के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर रहें। अस्लाह के साथ बॉर्डर एरिया में सघन चैकिंग एवं हर संदिग्ध पर खास नजर रखने के निर्देश दिए। 

एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में जनपद में तैनात समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए जनपद में सतर्कता को लेकर बैठक आहुत की गई।

बैठक के दौरान जनपद सीमाओं पर आर्म्स-एम्यूनेशन के साथ सघन चैकिंग कर किसी भी संदिग्ध को जनपद सीमा के भीतर प्रवेश न देने, संवेदनशील/ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित चैकिंग कराने एवं ऐसी जगहों पर रह रहे बाहरी लोगों के 100% सत्यापन करने तथा उनकी हिस्ट्री वेरिफाई करने के स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किए गए। जनपद में कोई भी घटना घटित होने पर बिना किसी देरी के तत्काल रिस्पांस देने एवं घटनास्थल पर संबंधित थाना प्रभारी के साथ ही सीमावर्ती थाना प्रभारियों को पहुंचने एवं मामले की पड़ताल कर उच्चाधिकारी को रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए।

आपातकाल में क्या करना है और क्या नहीं करना है, कि जानकारी सभी पुलिस कर्मियों को होनी चाहिए। इस संबंध में सभी सर्किल ऑफिसर्स स्वयं अपने सर्किल के थानों में नियुक्त फोर्स को अच्छे से ब्रीफ कर लें। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जाए एवं प्रसारित हो रही किसी भी गलत पोस्ट पर संबंधित थाने तत्काल कदम उठाकर वैधानिक कार्यवाही करें। सभी क्षेत्राधिकारी ये भी सुनिश्चित करें कि धार्मिक मतभेद के प्रचलित मामलों को खुद देखें और दोनों पक्षों से वार्ता कर उन्हे न्युटलाइज करने का प्रयास करें। समाधान नहीं निकलता है तो नियम मुताबिक कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाए।

थाना क्षेत्रों में जहां-जहां भारतीय सेना अथवा पुलिस की वर्दी बेचने वाले व्यापारी/ टेलर मौजूद हैं वहां पर संबंधित से संपर्क कर उनका सत्यापन किया जाए तथा संबंधित को अवगत कराया जाए कि वर्दी पहनने की पात्रता रखने वाले व्यक्ति को ही वर्दी विक्रय करें व उक्त व्यक्ति का पूर्ण ब्योरा जुटाकर स्थानीय थाने को सूचना उपलब्ध कराएं। साथ ही जो बल्क से रूप में वर्दी का व्यापार कर रहे हैं उसका ब्योरा भी संबंधित व्यापारियों द्वारा थाना पुलिस को उपलब्ध कराया जाएगा।

कंट्रोल रुम में तैनात पुलिस कर्मी सुनिश्चित करें कि मॉनिटरिंग राउंड द क्लॉक अपडेट रहे व ऐसी कोई भी चूक न हो जिससे कि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता न लगे। अभिसूचना शाखा एवं मॉनिटरिंग सेल सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखें तथा लाभप्रद सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies