दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। सेवा सहयोग समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद ने ज्ञान भक्ति और वैराग्य कलयुग की महिमा का वर्णन किया।
मालवीय चौक स्थित एक बैंकट हॉल में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में कथा वाचक जीवनदीप आश्रम पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी यतींद्रानंद ने द्वितीय दिवस में बताया कि इस मनुष्य का जन्म लेकर अगर जीवन में सत्य धर्म दया दान आनंद नहीं है तो यह जीवन पशुवत हैं तथा ज्ञान भक्ति और वैराग्य कलयुग की महिमा का वर्णन किया कलयुग में भगवान का नाम ही कल्याणकारी है। जो जीवन प्राप्त हुआ है हरि भजन में लगाना चाहिए यही जीवन का परम धर्म है। इस अवसर पर वेद मणिकांत, शुभम शर्मा,अमित, विशाल रविंद्र,अतुल वर्मा, अतुल हरित,अनिल शर्मा,मोहित कुमार, डॉक्टर प्रदीप त्यागी,अरुण शर्मा, आनंद प्रकाश, संजीव, अतुल वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies