दैनिक रुड़की (फिरोज खान):::
रुड़की। नारसन बॉर्डर पर चार धाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड सेंटर पर आज लगभग 2 बजे मंगलौर विधायक काजी निजामुदीन व झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती पहुंचे। जिन्होंने ससंयुक्त रुप से ग्रीन गार्ड सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर पर तैनात कर्मचारियों से बातचीत की और वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया।
विधायक काजी निजामुद्दीन ने सेंटर की साफ-सफाई और कर्मचारियों की मुस्तैदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वाहनो की जाँच के बाद ग्रीन कार्ड जारी होता है। वहीं झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि सेंटर पर व्यवस्थाएं सराहनीय हैं। साथ ही सेंटर के अधिकारियों से सेंटर की कार्यप्रणाली और चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। वहीं दोनों विधायको ने आश्वासन दिया कि उनकी ओर से हर संभव सहायता प्रदान कराई जाएगी। इससे पूर्व एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी ने दोनों विधायकों का स्वागत किया और सहयोग की अपील की। इस दौरान एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी, टीटीओ हरीश रावल , सईद अहमद, पम्पल, नितिन, प्रमोद आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies