दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। पहलगाम घटना के बाद भारत पाक युद्ध के बढ़ने से किन्नर समाज भी काफ़ी चिंन्तित नज़र आ रहा है जिसके चलते आज उन्होंने मंगलौर स्तिथ अंशु वाला (सोमनाथ जी सिद्ध पीठ मंदिर )में विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें ज्वालापुर से आये मोनिका सिंह किन्नर ,पूजा किन्नर , सहित उनकी शिष्या प्रिया मौजूद रही। उनका कहना है भारत पाक युद्ध को लेकर वह महाकाल से प्रार्थना की है कि जल्द ही भारत देश की जीत हो और हमारा देश जीत का परचम लहराए इसी मनोकामना को लेकर वह आज इस मंदिर पर पहुँचे है और इससे पहले भी वह कई भंडारे कर चुके है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies