दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। कश्यप तीलियान महासभा के पदाधिकारियों ने राजस्थान स्थित गोघामहाड़ी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और देश में सुख शांति की प्रार्थना की।
सभा के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने बताया कि रुड़की में 29 अक्टूबर को गोघामहाडी मंदिर में मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा जाहरवीर के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि मेले को शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पन्न होने के बाद सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राजस्थान स्थित गोगामहाड़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही गुरु गोरखनाथ एवं जाहरवीर का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि दर्शन करने के साथ ही देश में सुख शांति और समृद्धि की कामना की है। इस अवसर पर सुरेंद्र कश्यप, राजीव कश्यप,राकेश, सुमित कश्यप, सोनू, अरुण कश्यप, सचिन आदि मौजूद है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies