दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा चंद्रपुरी रिक्शा स्टैंड से नेहरू स्टेडियम तक एवं गणेशपुर में सेक्टर रोड से गणपति विहार तक बी.एम.एस.डी.बी.सी द्वारा सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया।इससे पूर्व में शहर की विभिन्न मार्गों का पहले ही निर्माण कार्य कराया जा चुका है। इस अवसर पर विधायक बत्रा ने अधिकारियो को गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य एवं शीघ्र उक्त निर्माण कार्यो को सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता के द्वारा उपरोक्त कार्य के लिए धन्यवाद दिया, जिससे वहा निवासरत एवं आने जाने वाले व्यक्ति कों हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर रखा जाएगा और जनहित के कार्यों में लगातार तेज़ी लायी जाएगी।नगर विधायक बत्रा ने कहा की उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था।उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा कहा कि संपूर्ण कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।इस अवसर पर स्थानीय पार्षद धीरज पाल ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अवनीश शर्मा, सुमित अग्रवाल, पार्षद संजीव तोमर, कुशाग्र गर्ग, हिमांशु चौधरी, एवं पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता चेतना पुरोहित, अपर सहायक अभियंता अतुल राणा एवं प्रदीप नेगी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies