News

11-05-2025 17:06:52

चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए रोटरी ने पुलिस और परिवहन विभाग अधिकारियों को सौंपी कुर्सियां और डस्टबीन....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की द्वारा उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण सामाजिक सेवा कार्य किया गया। क्लब ने यात्रा मार्ग पर तैनात प्रशासनिक कार्यालयों एसपी देहात ऑफिस रुड़की एवं एआरटीओ कार्यालय को कुल 40 कुर्सियां एवं 6 डस्टबिन प्रदान किए गए।


रोटरी अध्यक्ष वंदना मोहन ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा से मानवता की सेवा में अग्रणी रहा है और चारधाम यात्रा जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए कुर्सियां और स्वच्छ वातावरण हेतु डस्टबिन उपलब्ध कराना इस दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है। रोटरी क्लब के पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि रोटरी सेवा का पर्याय है और हमारा उद्देश्य है कि जनहित में कार्य करते हुए समाज को बेहतर बनाया जाए। उन्होंने रोटरी की वैश्विक पहुंच और सेवा परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला। प्रोजेक्ट अध्यक्ष चेरब जैन ने बताया कि चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं और इस दौरान प्रशासन पर विशेष भार होता है। कुर्सियों एवं डस्टबिन की उपलब्धता से अधिकारियों एवं यात्रियों को सुविधा मिलेगी और साफ-सफाई बनाए रखने में मदद मिलेगी। एसपी देहात शेखर चंद्रा सुयाल एवं एआरटीओ एल्विन रॉक्सी ने रोटरी क्लब रुड़की का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे सहयोगात्मक प्रयास समाज में सेवा की भावना को मजबूत करते हैं और प्रशासनिक व्यवस्था को भी सहारा देते हैं। इस अवसर पर रो० अलका मित्तल, रो०वीरेंद्र शर्मा, रो०वीरेंद्र जैन, रो०गगन सरीन, रो० इनर व्हील पूर्व अध्यक्ष कामना सरीन, रो०संजीव सैनी, रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा, रोटेरियन दिलीप प्रधान, रो० प्रेम सरीन, रोटरेक्टर अश्मित सरीन, मंगलौर कोतवाल शांति कुमार पंकज नंदा, टोनी गंगा भक्त, सलमान फरीदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies