दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। एक विवाद के फैसले के लिए बुलाई गई पंचायत में हिस्ट्रीशीटर ने गोली चला दी जिसमें एक युवक घायल हो गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर का है जहां एक आपसी विवाद का के निपटारे के लिए मौजीज लोगों की पंचायत बुलाई गई थी बताया गया है कि इस पंचायत पुहाना निवासी नईम और रईस भी शामिल थे वहीं हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा निवासी करौंदी भी इस पंचायत में शामिल था रोहित बाबू हत्याकांड में भी शामिल था। इस पंचायत में दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात कह रहे थे, इस दौरान एक पक्ष की ओर से बैठे युवक ने गोली चला दी। गोली नईम के हाथ में लग गई। गोली चलते ही पंचायत में भगदड़ मच गई। सूचना पुलिस तक पहुंची वहीं घायल नईम को अस्पताल में लाया गया। मौके पर पहुंचे सीओ नरेंद्र पंत,इंस्पेक्टर आरके सकलानी आदि ने मौके पर जांच की। वहीं जांच में रोहित राणा द्वारा गोली चलाने की बात सामने आई। हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।
पुलिस को गोली चलाने वाले के साथ पंचायत के आयोजकों की भी तलाश है ताकि घटना स्पष्ट हो पाए। वहीं इस संबंध में सीओ नरेंद्र पंत का कहना है कि मौके पर जांच की जा रही है अभी स्पष्ट नहीं है कि गोली किसने चलाई। आरोपी की तलाश जारी है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies