दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए चारधाम यात्रा के लिए फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट बनाने का आरोपी दबोचा है।
हरिद्वार बीएचईएल निवासी सुनील प्रजापति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह अपने गुजरात निवासी परिचित के साथ हेलीकाप्टर से केदारनाथ जाने के लिए टिकट बुक करना था। उसने खुशबु ट्रैवल्स निकट गुरुद्वारा विल्केश्वर रोड हरिद्वार के कर्मचारियों को तीन टिकट के लिए 49500 रुपए दिए। जिसके द्वारा पवनहंस कंपनी के नाम से टिकट बुक किए गए। लेकिन जब वह फाटा रुद्रप्रयाग पंहुचे व हैलिकाप्टर में जाने को कहा तो वहाँ मालूम हुआ कि तीनो टिकट फर्जी थे। तहरीर मिलने के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर गठित पुलिस टीम गठित कर सिटी हरिद्वार पुलिस ने 01 आरोपी को बारह (12) घण्टे के दबोचा।
नियमानुसार कार्यवाई जारी है। आरोपी का नाम जानी कटारिया पुत्र राधेश्याम निवासी-वशेडी खादर पोस्ट लक्सर थाना लक्सर हरिद्वार बताया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह,उप निरीक्षक हकम सिंह,हैड कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह और कांस्टेबल निर्मल सिंह शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies