दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल हुआ बदमाश बीते रोज सालियर में हुए गोलीकांड का आरोपी भी है।
सालियर में बीते रोज एक पंचायत के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई थी जिसमें नईम नाम का युवक घायल हुआ था। घायल युवक ने पुलिस को बताया था कि गोली रोहित राणा नाम के युवक द्वारा चलाई गई है रोहित बाबू हत्याकांड में आरोपी रह चुका है और हिस्ट्रीसीटर है।
वही देर रात तक पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी गंग नहर पुलिस द्वारा सालियर और रुड़की के बीच में चेकिंग की जा रही थी तभी एक युवक बाइक पर पुलिस को आता दिखाई दिया जिसे रोकने पर वह भागने लगा और उसके द्वारा पुलिस पर फायर भी की गई जवाबी फायरिंग में युवक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल का नाम रोहित पुत्र महावीर सिंह निवासी करौंदी भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया गया है। पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहीं सीओ नरेंद्र पंत एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और फिर अस्पताल में भी बदमाश से पूछताछ की।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies