दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। पूर्व कर्मचारी नेता प्रताप सिंह पंवार को राज्य औषधीय बोर्ड उत्तराखंड का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर रुड़की में कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगे भी राज्यमंत्री के सामने रखी।
लोकनिर्माण विभाग स्थित मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के सभागार में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री
प्रताप सिंह पंवार को कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। राज्यमंत्री पंवार ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों के लिए उन्होंने काफी आंदोलन किए और भविष्य में भी वह इस परिवार के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों के हितों के लिए कई कार्य किए हैं जिनका लाभ भी उन्हें मिला है। कार्यक्रम संयोजक उत्तराखंड फार्मेसी अधिकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश कुमार ने कहा कि राज्य मंत्री प्रताप सिंह पवार के द्वारा कर्मचारियों के हित के लिए कई ऐसे कार्य किए हैं जिन्हें कर्मचारी कभी नहीं बुला सकते। उन्होंने उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन एवं पर्वतीय शिक्षक संघ की मांगों को लेकर सरकार से लड़ने का काम कराया और उनकी हितों की सुरक्षा का काम किया है। कर्मचारियों ने राज्य मंत्री प्रताप सिंह पवार से मांग की कि वह संविदा पर विभागों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग सरकार में रखें। स्कूलों में रखी गई भोजन माताओं के वेतन में बढ़ोतरी करवाएं। मंत्री ने सभी मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया।आंबेडकर जनकल्याण समिति ने सुनहरा में आंबेडकर भवन बनाए जाने की मांग को लेकर राज्य मंत्री को ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में छावनी बोर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार,अमजद,विपिन बर्मन, उमेश मैठाणी,डीसी मीणा, बाबूराम, संचित, किशन सिंह, एडवोकेट अनिल नौटियाल, नरेश बर्मन, परविंदर कुमार, एसपी बडोला,रामकुमार सुरेंद्र कुमार,राजवीर हुसैन, अशोक कुमार,सचिन शर्मा,अमित माहेश्वरी आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies