दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। पुरानी रंजिश के चलते एक फर्नीचर कारोबारी पर पड़ोस के युवकों ने हमला कर दिया। हमले में कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के पिता की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मामले में कारवाई की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस को चावमंडी निवासी अमरीक सिंह ने बताया कि उनके पुत्र पुनीत की चावमंडी में फर्नीचर की दुकान है। रविवार रात दुकान बढ़ाने के बाद वह अपने दोस्त अमित के साथ बाइक पर सवार होकर किसी से फोन पर बात कर रहा था तभी पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में पुनीत के साथ अमित को भी गंभीर चोटें आई। वहीं पुनीत को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया है। पीड़ित के पिता के अनुसार हमला करने वाले युवक उनसे पुरानी रंजिश रखते हैं पहले भी कई बार झगड़ा हुआ है और उन्होंने युवकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया था। वहीं पुलिस हमला करने वाले युवकों की तलाश में जुटी है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies