News

13-05-2025 15:55:54

आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम......


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र-छात्राओं ने बारहवीं के सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा परिणामों में एक बार फिर जबरदस्त सफलता प्राप्त की। इस वर्ष विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बारहवीं का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा है। आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर रुड़की का ऐसा विद्यालय है जो गत अनेक वर्षों से लगातार नगर में अपने अच्छे, उत्तम और प्रशंसनीय परीक्षा परिणामों के लिये चर्चा का केन्द्र रहा है।


विद्यालय में खुशी का वातावरण बना हुआ है। अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सभी विधार्थियों को उनके परीक्षा परिणामों के लिये बधाई दी। विद्यालय की प्रबन्ध समिति एवं प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिये शुभाशीष दिया एवं उनके प्रकाशमयी भविष्य के लिये मंगल प्रार्थना एवं शुभकामनायें दी। विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. रजत अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार के प्रयासों से आज विद्यालय के छात्र श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं उत्तम संस्कारों को प्राप्त कर रहे हैं। आज विद्यालय के छात्र देश-विदेश में भी विद्यालय, परिवार व अपने नगर का नाम आलोकित कर आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर को ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए कृतसंकल्प है।    


विद्यालय के कला वर्ग में आभा चौधरी  96.6 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में अंशुल त्यागी 93.8 प्रतिशत, कॉमर्स वर्ग में सार्थक शर्मा 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं आभा चौधरी 96.06 प्रतिशत, भारती वर्मा 95 प्रतिशत, अगम प्रजापति 94.08 प्रतिशत, अंशुल त्यागी 93.08 प्रतिशत, जाहन्वी शान्डिल्य 92.08 प्रतिशत, मुस्कान गोयल 92.06  प्रतिशत, दिव्यांशी शर्मा 91.08 प्रतिशत, अनन्त पंवार 91.06 प्रतिशत, प्रियांशु 91.02 प्रतिशत, खुशी सैनी 91 प्रतिशत, वैभव शर्मा 90.06  प्रतिशत, स्नेहा नेगी 90.02  प्रतिशत, वंशिका त्यागी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies