दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। विद्यालय एपीएस 2 के छात्र-छात्राओं ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को बनाए रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है।
कक्षा 12वीं के परिणामों में विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा हिमानी बिष्ट ने 98.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। ध्रुव अरोड़ा ने 94.3% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा अजितेश सिंह ने 93% अंकों के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया। इस वर्ष कक्षा 12वीं में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों में से 95% से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की, जो न केवल विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को दर्शाता है, बल्कि यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिचायक भी है।
कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने भी शत-प्रतिशत सफलता के साथ विद्यालय की उत्कृष्ट परंपरा को बनाए रखा। वंश पाल ने 94.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान, आरव चौहान ने 94.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा अखिल सिंह नेगी ने 93.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं के 22% विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए, जबकि 90% से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त कर विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता को सिद्ध किया।
विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप पंत ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय उनके निरंतर परिश्रम, शिक्षकों की निष्ठा एवं अभिभावकों के विश्वास को दिया। पंत ने आशा व्यक्त की कि विद्यार्थी भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यालय, परिवार एवं समाज का नाम रोशन करते रहेंगे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies