दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए हैं।
घटना मंगलवार देर रात की है जब मेरठ निवासी कार सवार हरिद्वार की ओर जा रहे थे जैसे ही वह ग्राम मंडावली के पास उजाला फैक्ट्री कट के पास पहुंचे तो आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार ट्राली के अंदर जा घुसी। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक तथा कार में सवार दोनों व्यक्तियों को 108 के माध्यम से सरकारी हॉस्पिटल रुड़की भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा कार सवार व्यक्ति शुभम गोयल पुत्र राजेंद्र गोयल निवासी गुरुद्वारा रोड मोदीपुरम मवाना मेरठ तथा एक अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए गए हैं और सूचना पर परिजन भी सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies