News

14-05-2025 17:58:45

पीडब्ल्यू की वैष्णवी प्रताप ने रुड़की से CBSE कक्षा 10 परीक्षा 2025 में 99.4% हासिल किए


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। कृष्णा नगर स्थित अपने आवास पर वैष्णवी प्रताप ने अपनी सफलता का जश्न मनाया। जिसने कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.4% अंक प्राप्त किए। उत्तराखंड के रुड़की की रहने वाली वैष्णवी ने तीन विषयों में 100/100 और साइंस में 99 अंक प्राप्त किए हैं।

वैष्णवी ने बताया कि उसके परिवार में चार लोग हैं उसके पिता निर्मल सिंह सैनी एक ग्राम विकास अधिकारी हैं और माता वंदना सिंह गृहिणी और एक बड़ा भाई है। उन्होंने बताया की वह टाइम टेबल बनाकर पढाई करती थी। वह हर विषय को अच्छे से समझकर पढ़ाई करती थी। उसने एनसीईआरटी की किताबें, पिछले सालों के पेपर, सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट्स से खूब अभ्यास किया। वैष्णवी ने ये भी कहा कि  फिजिक्सवाला के वीडियो लेक्चर और व्यवस्थित तरीके से तैयारी करने ने उसे सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिली है।

वैष्णवी ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है। क्योंकि गंभीर हादसे के बाद, उसने देखा कि डॉक्टरों ने कितनी शांति और प्रभावी तरीके से स्थिति को संभाला और उसकी रिकव्री में मदद की। उनकी देखभाल ने सब कुछ बदल दिया। वह पल मेरे साथ हमेशा रहा और तभी मुझे समझ में आया कि मुझे मेडिसिन की पढ़ाई करनी है। वैष्णवी ने कहा विज्ञान, बायोलॉजी में रुचि है और अब वह नीट पास करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी। उन्होंने कहा कि अगर तुम कुछ अहम हासिल करना चाहते हो, तो उसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी। जिंदगी मुश्किल है, लेकिन हमेशा मौके देती है।

अलख पांडे, शिक्षक, संस्थापक और सीईओ, पीडब्ल्यू ने कहा की वैष्णवी का रिजल्ट नियमित मेहनत और सही संसाधनों की अहमियत का उदाहरण है। पीडब्ल्यू में, हम अलग-अलग बैकग्राउंड से आए छात्रों को उनके शैक्षिक लक्ष्यों की तैयारी में मदद करने की कोशिश करते हैं। इस वर्ष 23 लाख से ज्यादा छात्रों ने  10वीं की परीक्षा दी। वैष्णवी का प्रदर्शन उसे उन छात्रों में शामिल करता है जिन्होंने उच्च अंक हासिल किए हैं।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies