दैनिक रुड़की (इकराम अली):::
पिरान कलियर। सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में शेफील्ड स्कूल ने परचम लहराया हैं। शेफील्ड स्कूल रुड़की का इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। शेफील्ड स्कूल के बारवीं के छात्र सूरज कुमार पटेल ने 95 .4 प्रतिशत अंक हासिल शैफील्ड स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।तस्मिया फातिमा ने 91.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा, गौरव कुमार ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा प्राची 90 .6 दामिनी अग्रवाल ने 90.2 ,अनरिका सैनी ने 87 अंको के साथ स्कूल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया हैं।
दसवीं में रजत सक्सेना ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। कनिका यादव ने 96.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान,सृष्टी सैनी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा मदीहा शबनम ने 94 .6 ओर सुमैय्या ने 94.4 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में बेहतर प्रदर्शन किया है।
शेफील्ड स्कूल के चेयरमैन राहुल विश्नोई निदेशक डीके शर्मा, प्रधानाचार्य रुचि रावत ने बताया कि शेफील्ड स्कूल का वार्षिक रिजल्ट सत प्रतिशत रहा हैं। स्कूल के छात्र ने कड़ी मेहनत लग्न एवं अनुशासन में रहकर अच्छी पढ़ाई करते हैं। जिससे यहां के छात्रों को सफलता मिलती है। स्कूल के चेयरमैन राहुल विश्नोई निदेशक डीके शर्मा, प्रधानाचार्य रुचि रावत कॉर्डिनेटर बुसरा रहमान,शिवानी, अजीत सैनी, मोहम्मद सलमान विश्व विजय, सरिता मित्तल, प्रिया गौतम ,प्रियांशी पुंडीर,दीपक नेगी, अंकुश, संगीता, पूजा प्रधान, रूही,समेत अन्य स्कूल के शिक्षकों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में पास हुए सभी छात्रों और छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies