दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। गंगनहर में गिरे जूते को बचाने के लिए एक व्यापारी नहर में गिर गया। जब वह नहर में डूबने लगा तो लोगों ने शोर मचा दिया। मोनू जलवीर ने नहर में कूदकर जान बचाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय मुंतजिर पुत्र निसार अहमद निवासी भंगेडी महावतपुर अलग अलग बाजारों में जूते बेचने का काम करते हैं आज उन्होंने अपनी दुकान नहर किनारा लगने वाले बुधबाजार में लगा रखी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनका एक जोड़ी जूता नहर में गिर गया। जूते को निकालने के लिए उनके द्वारा नहर में छलांग लगा दी गई। जैसे ही वह डूबने लगे तो लोगों ने शोर मचा दिया। पास ही रहने वाले मोनू जलवीर ने नहर में छलांग लगाकर उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसके बावजूद भी वह नहर में डूबकर लापता हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची जल पुलिस ने भी उनकी तलाश शुरू की लेकिन पता नहीं लग पाया। वहीं इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies