News

15-05-2025 14:41:48

पुलिस के जवानों के साथ मोनू जलवीर की भी कप्तान ने थपथपाई पीठ-नकद पुरस्कार भी दिया...

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


हरिद्वार। जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 29 जवान मैन ऑफ द मंथ बने हैं तो वहीं 04 महिला आरक्षियों को वूमेन ऑफ द मंथ का तमगा मिला है। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कप्तान डोबाल द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नहर में डूब रही बालिका को बचाकर अदम्य साहस का परिचय देने पर जलवीर मोनू को भी कप्तान ने सम्मानित किया।

पुलिस कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जवानों की समस्याओं का निराकरण करने के पश्चात श्री डोबाल द्वारा तालियों के शोर के बीच 29 जवानों को मैन ऑफ द मंथ तथा 04 महिला आरक्षियों को वूमेन ऑफ द मंथ के सम्मान से नवाजा गया।

विभिन्न प्रकरणों के अनावरण में योगदान, पूरी लगन से ड्यूटी करने सहित किए गए मानवीय कार्यों के आधार पर चयनित किए गए जवानों की भूमिका को सराहते हुए डोबाल द्वारा सभी से जनपद को अपराध मुक्त करने एवं पुलिस की छवि को स्वच्छ बनाने के लिए सभी जवानों का सहयोग मांगा तथा अपने मृदु व्यवहार के लिए सदैव प्रशंसनीय हरिद्वार पुलिस को आशानुरुप श्रद्धालुओं एवं सभ्य पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने की सीख दी।

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी डोबाल द्वारा रुड़की क्षेत्रांतर्गत सोलानी पार्क के पास नहर में डूब रही किशोरी को बचाकर अदम्य साहस का परिचय देने पर जलवीर मोनू को भी उत्साहवर्धन हेतु 2100 रुपए नगद ईनाम देकर सम्मानित किया गया। 


माह अप्रेल में पुलिस मैन ऑफ द मंथ के लिए चयनित कर्मियों का विवरण



मीडिया सेल हरिद्वार


1- म.का. शशि चौहान


कोतवाली नगर हरिद्वार


2- कां. जसविंदर


थाना श्यामपुर



3- म.का. श्वेता


थाना कनखल


4- कां. दीपक चौधरी


कोतवाली ज्वालापुर


5- हे.कां. सरदार सिंह


थाना बहादराबाद


6- उ.नि. जगमोहन सिंह

7- कां. शाहआलम


कोतवाली रानीपुर


8- हे.कां. गोपीचंद

9- कां. कुंवर राणा



थाना सिड़कुल


10- हे.कां. सुनील सैनी

11- अनिल कण्डारी


कोतवाली रुड़की


12- कां. रईस खास


थाना कलियर


13- उ.नि. बबलू चौहान


कोतवाली गंगनहर

14- अ.उ.नि. मनीष कवि


कोतवाली मंगलौर

15- कां. सुधीर


थाना भगवानपुर

16- कां. दीपक मंमगांई


थाना झबरेड़ा

17- कां. सुरेन्द्र


कोतवाली लक्सर


18- कां. मनोज


थाना पथरी

19- कां. ब्रह्मदत्त जोशी


थाना खानपुर


20- उ.नि. समीप पाण्डे


थाना बुग्गावाला


21- उ.नि. लोकपाल परमार


ए.एन.टी.एफ.


22- म.का. चांदनी


कार्यालय क्षेत्राधिकारी लक्सर



23- म.का. सरिता तोमर


कार्यालय क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर


24- अ.उ.नि. आनन्द पाल


पुलिस लाइन ज्वालापुर



25- कां. ललित चौहान


यातायात हरिद्वार


26- कां. मुकेश काम्बोज


यातायात रुड़की


27- केन ऑपरेटर दीपक चन्द्र 

28- होमगार्ड टिंकू


फायर स्टेशन मायापुर


29- म. फायरमैन पारुल पंवार


फायर स्टेशन रुड़की


30- चालक सुनील खन्ना


दूरसंचार



31- हे.कां. शिवम कुमार


पीएसी


32- कां. देवेन्द्र कुमार


पुलिस कार्यालय


33- अनुचर राजेन्द्र सिंह

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies