दैनिक रुड़की ब्यूरो::
रुड़की। छात्राओं ने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इस बात पर भड़के छात्रों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया।
रुड़की केएलडीएवी डिग्री कॉलेज में फिजिक्स प्रैक्टिकल का वायवा चल रहा था। परीक्षा के लिए एक प्रोफेसर चुड़ियाला से भेजा गया था। बताया गया है कि उक्त प्रोफेसर ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर डाली जिसको लेकर छात्राओं ने व कॉलेज के छात्रों ने कालेज परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं मामले की शिकायत कॉलेज के प्राचार्य को लिखित रूप से दी गई। इसके बाद प्रबंधन व कालेज प्राचार्य के द्वारा इसकी सूचना कोतवाली गंगनहर पुलिस को दी गई। इसके बाद भारी हंगामा के बीच से उक्त एग्जामिनर को पुलिस अपनी हिरासत में थाने ले गई। वहीं कॉलेज प्राचार्य एमपी सिंह ने बताया कि उनकी ओर से तहरीर भी दे दी गई है वहीं पीड़िता के परिजनों की ओर से भी तहरीर दी जा रही है। वहीं आरोपी प्रोफेसर भी माफी मांगते नजर आए। उनका कहना था कि उनकी द्वारा छात्रा को टच किया गया लेकिन उनकी नियत गलत नहीं थी। इसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने गंगनहर थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।खबर लिखे जाने तक कॉलेज के प्रोफेसर और छात्र छात्राएं कोतवाली में जमा थे। वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आर के सकलानी का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies