बाबा रामदेव और उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन-पुलिस रही तैनात..
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। जार्ज एवरेस्ट जमीन मामले में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड से सरकार और बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। आरोप लगाया कि मामले में सरकार द्वारा करोड़ों का घोटाला हुआ है इसकी जांच होने के साथ आरोपियों के खिलाफ कारवाई होनी चाहिए। वहीं धामी का पुतला फूंके जाने की खबर पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
रुड़की चंद्रशेखर चौक पर प्रदर्शन के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा मसूरी में सरकारी जमीन का टुकड़ा बाबा रामदेव को कौड़ियों के दाम दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को में जानकारी मिली है कि इस मामले में करोड़ों रुपए की घोटालेबाजी हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में उचित जांच होनी चाहिए। कहा कि भाजपा को अहसास हो गया है कि 2027 में वह सत्ता से बाहर होने वाले हैं इसलिए प्रदेश के खनन खनिज और प्राकृतिक धरोहर को बेचने और किराए पर देने का काम कर रहे हैं। कहा कि अगर मामले में उचित जांच नहीं करवाई जाती तो 2027 में कांग्रेस की सरकार आते ही एसआईटी का गठन किया जाएगा और मामले में दोषियों को सजा दी जाएगी। इस अवसर पर पार्षद हाजी फजलुर्रहमान,पूर्व राज्य मंत्री मेलाराम प्रजापति,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आशीष चौधरी,मोहित त्यागी, प्रमोद धारिया,लवी त्यागी,सुशील कश्यप आदि मौजूद रहे।
पुलिस रही तैनात...
महानगर कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला फूंके जाने की सूचना पर सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतले पर बाबा रामदेव और उत्तराखंड सरकार का नाम लिखा तो पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। वरना पूरी आशंका थी मुख्यमंत्री का नाम लिखे जाने पर पुलिस पुतला कांग्रेस कार्यकर्ताओं से छीन लेती।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies