दैनिक रुड़की
रुड़की। रामनगर निवासी युवा व्यापारी के साथ 6 युवको ने मारपीट कर डाली। पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है वहीं पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिसमें तीन लोगों को नाम जज किया गया है। व्यापारी का आरोप यह भी है कि युवकों के द्वारा घर में घुसकर गोली मारने की धमकी भी दी गई थी।
गंगनहर पुलिस को दी तहरीर में रामनगर निवासी व्यापारी विशाल गांधी ने बताया कि 12 सितंबर की रात करीब सवा ग्यारह बजे उनके पास शुभम चौधरी उर्फ फिलनटप की व्हाट्सएप कॉल आई उसके द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और गली से बाहर बुलाया। विशाल गांधी के अनुसार जैसे ही वह गली के बाहर आया तो 5-6 लड़के आए और मारपीट शुरू कर दी। उससे पहले वह युवक उसके घर जाकर विशाल गांधी के माता-पिता को धमकी देकर आए थे कि वह विशाल गांधी को जान से मार देंगे आरोप है की गोली मारने की धमकी भी आरोपियों के द्वारा दी गई। विशाल गांधी के अनुसार उसके साथ मारपीट करने वाले युवक क्रेटा कार में सवार होकर मौके से भाग गए। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शुभम चौधरी उर्फ फिलनटप,शशांक चौधरी और मनजीत सैनी को नामजद करने के साथ तीन अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies