News

16-05-2025 14:35:53

चार वर्षीय बच्ची के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस को गंजे की तलाश....

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::


हरिद्वार। चार वर्षीय बच्ची के अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता के तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन कप्तान के निर्देशों पर किया गया है। 

झुग्गी झोपड़ी रोड़ीबेलवाला हरिद्वार निवासी व्यक्ति ने चौकी रोड़ी बेलवाला पर आकर सूचना दी कि उसकी 04 वर्षीय बेटी को सूरज नामक एक व्यक्ति 13 मई को लेकर कहीं चला गया है। यह भी बताया कि पिछले 4-5 महीने से उन्ही की झोपड़ी में रह रहा तथा कबाड़ बिनने का काम कर रहा आरोपी सूरज नशे का आदी है और अक्सर सहारनपुर जाता रहता है। दिनांक 13 मई को जब पति पत्नि घर लौटे और बच्ची को नही पाया तो उन्होंने अनुमान लगाया कि सूरज बच्ची को लेकर सहारनपुर चला गया है। इसीलिए दंपत्ति बच्ची की तलाश में सहारनपुर गई थी लेकिन काफी तलाश के बाद भी बेटी या उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पा रहा है।अबोध बच्ची से जुड़ा मामला होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारी गण को दी गई तथा बच्ची की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें रवाना करते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं आज 16 मई की सुबह उपरोक्त मुकदमें का वादी एक बच्ची का शव लेकर कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंचा तथा उक्त शव अपनी बेटी का होने की जानकारी देते हुए बताया कि तलाश के दौरान यह शव उसे रेलवे ट्रैक की सुरंग में पड़ा मिला तथा आरोपी सूरज बेटी की हत्या कर के कहीं भाग गया है। मामले में तत्काल शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए उच्चाधिकारियों को उपलब्ध जानकारी साझा की गई।

बिना किसी देरी के अन्य ऑफिसर्स संग कोतवाली हरिद्वार पहुंचे एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पूरे मामले की जानकारी करते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी करने के साथ ही समस्त साक्ष्य एकत्रित कराए गए। वादी द्वारा उपलब्ध कराए गए फोटोग्राफ्स के आधार पर आरोपी की तलाश के लिए कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीमें गठित करते हुए स्थानीय जनता से भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी सूरज के गंजा होने एवं दाढ़ी रखने के कारण उसे दढेयल व गंजे नाम से भी बुलाया जाता है। आरोपी कभी-कभी अपना गंजापन छुपाने के लिए बिग का भी प्रयोग करता है।


उक्त आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिलने पर कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर सूचना दें-


1- प्रभारी कोतवाली नगर हरिद्वार- 9411112827

2- कंट्रोल रुम हरिद्वार - 9411112973

3- विवेचक - 9410707878

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies