दैनिक रुड़की (इकराम अली):::
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अगस्त माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि हर उपलब्धि और कामयाबी पुलिसकर्मियों के परिश्रम, लगन और टीम भावना का परिणाम है।कार्यक्रम में विभिन्न थानों, चौकियों व इकाइयों में तैनात कुल 41 पुलिसकर्मी "पुलिस मैन ऑफ द मंथ" चयनित किए गए। इन कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व सम्मान देकर उत्साहवर्धन किया गया।
सम्मानित पुलिसकर्मियों की सूची इस प्रकार है –
कोतवाली नगर - कांस्टेबल अमित भट्ट
थाना श्यामपुर – कांस्टेबल कृष्ण कुमार
थाना कनखल – कांस्टेबल प्रलव चौहान
कोतवाली ज्वालापुर – कांस्टेबल गणेश तोमर, कांस्टेबल दिनेश वर्मा,कोतवाली रानीपुर–उपनिरीक्षक विकास रावत, उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल उदय नेगी, कांस्टेबल संजय सिंह,थाना बहादराबाद–अवर निरीक्षक राकेश कुमार,थाना सिडकुल– कांस्टेबल हरी सिंह,कोतवाली रुड़की – हेड कांस्टेबल युनुस बेग कोतवाली गंगनहर उपनिरीक्षक अजय शाह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, महिला हेड कांस्टेबल बबीता थाना कलियर – कांस्टेबल आबिद अली, कांस्टेबल प्रकाश मनराल,थाना पथरी – उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल ,कोतवाली लक्सर – हेड कांस्टेबल विनोद कुमार,थाना खानपुर – महिला कांस्टेबल रितु,कोतवाली मंगलौर – उपनिरीक्षक बीरपाल,थाना झबरेड़ा–उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजल्वाण,थाना भगवानपुर–अवर निरीक्षक प्रमोद सेमवाल,थाना बुग्गावाला–कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह,उर्स पिरान कलियर ड्यूटी–हेड कांस्टेबल जयप्रकाश, गोताखोर राधेश्याम (जल पुलिस),सीओ कार्यालया मंगलौर–अवर निरीक्षक विजेन्द्र सिंह,सीआईयू रुड़की–हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार,एसआईएस–मेसर्स पूनम प्रजापति, महिला कांस्टेबल रश्मि,अभिसूचना इकाई हरिद्वार–हेड कांस्टेबल मोहम्मद हनीफ,प्रधानलिपिक–होमगार्ड राकेश कुमार,दूरसंचार–हेड कांस्टेबल सूरज कुमार, अवर निरीक्षक रामवीर सिंह,सीपीय–हेड कांस्टेबल वेद किशोर ग्वाड़ी फायर सर्विस रुड़की–चालक मोहन नेगी पुलिस लाइन– अवर निरीक्षक गणेश प्रसाद जखमोला आईआरबी द्वितीय–कांस्टेबल अंकुर अभियोजन कार्यालय हरिद्वार–महिला कांस्टेबल मीना पंत मीडिया सैल/पीआरओ ऑफिस–कांस्टेबल रितेश एएनटीएफ–कांस्टेबल ना०पु० सतेन्द्र को एसएसपी हरिद्वार ने सभी सम्मानित कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका कार्य अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत है और भविष्य में भी इसी तरह जनता की सेवा व कानून व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देना होगा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies