News

17-05-2025 20:36:11

ऑन कैमरा सुसाईड के लिए फांसी के फंदे पर झुला दी अपनी जिंदगी-मौत के लिए जिम्मेदार बताए दस रिश्तेदार...

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रूड़कीं। एक व्यक्ति ने ऑन कैमरा सुसाइड का प्रयास किया। उससे पहले उसने अपने दस रिश्तेदारों के नाम लिए और उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। फांसी पर लटके उक्त व्यक्ति को परिजनों ने समय रहते बचा लिया अब वह अस्पताल में उपचाराधीन है। 


 बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव में एक ऐसे युवक का वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने अपनी जान को ही दांव पर लगा दिया। बंदरजुड़ निवासी कामिल ने कमरे में खुद को बंद करके अपने दस से अधिक रिश्तेदारों के नाम लेकर उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए जान देने की बात कहते हुए फंदे पर लटक गया। फंदा गले में कसते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसी बीच परिवार को भनक लग गयी। भनक लगने पर परिवार के लोग भी वहां पर पहुंचे। परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर किसी तरह से कामिल की जान बचाई। कामिल के मोबाइल का यह वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुग्गावाला थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान मेहर ने बताया कि पुलिस को कामिल का यह वीडियो मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies