दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। गंगनहर किनारे बैठकर नहा रहा बुजुर्ग नहर में गिर पड़ा।जब वह पानी में डूबने लगा तो लोगों ने शोर मचाया मौके पर पहुंचे मोनू जलवीर ने युवक की जान बचाई।
रुड़की सोलानी पार्क के समीप गंगनहर में एक बुजुर्ग नहा रहा था लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा तो वह नहर में जा गिरा। नहर में डूबने लगा तो आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। मोनू जलवीर घटना स्थल की ओर दौड़ा आया उसके द्वारा बुजुर्ग को सकुशल बाहर निकाला गया। वहीं सूचना पुलिस को दी गईं मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की वहीं उसे कोतवाली ले जाया गया। बुजुर्ग ने अपना नाम मोमिन बताया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies