दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। चौधरी चरण सिंह कॉलोनी में मानकों के विपरित सड़क निर्माण एवं घटिया साम्रगी इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए कॉलोनी के लोगों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। इसके साथ ही विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
दिल्ली हरिद्वार हाईवे स्थित चौधरी चरण सिंह कॉलोनी में लोक निर्माण विभाग के द्वारा टाइल्स रोड का निर्माण किया जा रहा है। वहीं कॉलोनी के लोगों ने उक्त निर्माण कार्य को रुकवाते हुए हंगामा और नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि नियमानुसार टाइल्स के लिए सड़क पर दो से तीन अलग अलग सामग्री की लेयर बिछाई जाती है साथ ही रोड रोलर से रोलिंग भी की जानी चाहिए। लेकिन संबंधित ठेकेदार ने सीधे कच्ची सड़क पर ही टाइल्स बिछा दी गई है। इसके साथ ही कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि सड़क के साथ जो नाली बनाई जा रही है उसमें भी घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है कॉलोनी वासियों के अनुसार उनके द्वारा शिकायत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को की गई लेकिन उसके बाद भी कोई करवाई अमल में नहीं लाई गई। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि जब तक मानकों के अनुरूप सड़क का निर्माण शुरू नहीं होता तब तक वह सड़क नहीं बनने देंगे।
इस अवसर पर राजपाल सेठ, रविंद्र सिंह राठी, अनुज राठी, ध्रुव चौधरी सुशील अग्रवाल,आदित्य वकील साहब ,विपुल चौधरी, संजीव अहलावत, अनुज चौधरी परिवर्तन चौधरी ,प्रदोष त्यागी, सचिन चौधरी, केके सिंह, कपिल चौधरी, जितेंद्र सिंह , प्रीतम सिंह, आशुतोष चौधरी , आरके सैनी संजीव चंद्रा, हेम सिंह रावत, कुशल वीर, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies