दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। रक्तदान महादान टीम की ओर से 61 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सौ से अधिक लोगों ने रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाया। वहीं उपस्थित अतिथियों एवं टीम के पदाधिकारियों ने लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।
रामनगर चौक स्थित होटल में आयोजित शिविर के संयोजक यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रणय प्रताप ने कहा कि रक्तदान को महादान इसलिए कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा दिया गया रक्त केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे परिवार को जीवन देने का काम करता है उन्होंने कहा कि वह लगातार इस टीम के साथ जुड़कर इस प्रकार के लोगों की मदद का प्रयास कर रहे हैं।
मोहित पुंडीर ने कहा कि रक्तदान करना दूसरों के लिए नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है इसलिए समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस अवसर पर आदित्य, विजय सिंह राणा, विशाल अग्रवाल, निखिल सेठी,तुषार, माणिक मंगल, अमनदीप सिंह, दीपांशु गुप्ता, अमर रावत,ज्योत सिंह बिष्ट, लक्ष्य वर्मा,गर्व गुप्ता, अनस गाजी, प्रवेश सिंह,शशांक त्यागी,अमित रावत,विजय सिंह, अजय सिंह, पूरन कुमार, वासुदेव सैनी, विकास चौधरी, विकास राणा,दीपक भट्ट आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies