दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। वरिष्ठ भाजपा नेता अभिषेक चंद्रा को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर समाज के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।
महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री रमेश कुमार गोयल द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में अभिषेक चंद्रा को महानगर अध्यक्ष की नियुक्ति देते हुए कहा गया है कि आपके अनुभव कार्य कुशलता और समाज में व्यापक सम्पर्क के कारण निश्चित ही समाज एक पटल पर आकर कार्य करेगा। वहीं अभिषेक चंद्रा ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताने के साथ कहा है कि वह समाज की एकजुटता के लिए कार्य करेंगे और समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर ही आगे बढ़ेंगे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies