दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। इमलीखेड़ा स्थित फोनिक्स यूनिवर्सिटी में रोटरी क्लब रुड़की द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब द्वारा जनहित के लिए किए गए कार्यों पर निर्धारित है।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रोटे चैरब जैन ने कहा कि रोटरी अपने जनहित के कार्यों के द्वारा सम्पूर्ण विश्व में सेवा भाव से कार्य कर रहा है।
पूर्व सहायक गवर्नर रोटे सुभाष सरीन ने कहा रक्तदान शिविर का जिस तरह का आयोजन फोनिक्स यूनिवर्सिटी में रोटे चैरब जैन के द्वारा किया गया है वह सराहनीय है। रोटरी अध्यक्षा रोटे रीना नैथानी ने सभी रक्त दाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि सभी रक्तदाता देश की अमूल्य निधि हैं जो दूसरों के जीवन को बचाने के लिए रक्त दान महादान को परिभाषित कर रहे हैं।
पूर्व अध्यक्ष रोटे हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए इससे रक्तदाता को भी लाभ होता है शरीर से पुराना रक्त निकलकर नया बनता है,रक्त गाड़ा नहीं होता जिससे रक्तचाप की समस्या नहीं होती, नसों में रक्त संचार में लाभ होता है। निकले हुए रक्त की पूर्ति दो तीन माह में पूरी होकर पुनः रक्त दान कर सकते हैं। सचिव रोटे निधि शांडिल्य ने फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चैयरमेन चैरब जैन एवं यूनिवर्सिटी के सभी स्टाफ का एवं सभी रक्तदाताओं का इस सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोटे प्रेम चंद सैनी,आर सी सी अध्यक्षा सर्वेश गोस्वामी सहित कई रोटेरियन एवं यूनिवर्सिटी स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने 90यूनिट रक्त दान किया। इस अवसर पर रोटे प्रोफेसर राजेश चन्द्रा,रोटे विरेन्द्र जैन,रोटे प्रेम सरीन,रोटे नीलम शर्मा,रोटे दिलीप प्रधान,अल्का मित्तल, डॉ अरुण त्यागी, थोमस, ममता सेनी,आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies