News

9/17/2025 2:50:43 PM

सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाकर मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन...




दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। सिविल अस्पताल में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी प्रसारित किया गया। जिसमें उन्होंने सेवा कार्यों को जीवन का मूल मंत्र बताते हुए सभी से समाजहित में निरंतर योगदान देने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि रक्तदान जैसे कार्य केवल सेवा ही नहीं, बल्कि जीवन बचाने का संकल्प भी हैं।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी रहीं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनकी सेवाभाव कार्यशैली को रेखांकित करते हुए कहा कि मोदी ने अपने जीवन को सदैव राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया है। आज देशभर में उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। जो उनकी संवेदनशील और सेवा-प्रधान सोच का परिचय है।


जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा समाज में जनभागीदारी को बढ़ावा दिया है। स्वच्छता अभियान से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक, मोदी का हर कदम देश को नई दिशा देने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है और इससे बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता।


विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासोन्मुखी कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने सभी को रक्तदान जैसे सेवा कार्यों में भागीदारी करने की प्रेरणा दी।



मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए प्रेरणा का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सभी को सेवा, समर्पण और देशभक्ति की राह पर चलने का संदेश देता है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।


राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने गांव-गांव तक विकास की धारा पहुंचाई है। प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए युवाओं से आगे बढ़कर इसमें भाग लेने का आह्वान किया।


इस अवसर पर जिला महामंत्री सागर गोयल, जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह, संजय अरोड़ा, डॉ सौरभ गुप्ता, भीम सिंह, प्रिया प्रवेश, संजीव तोमर, नितिन गोयल, सतीश सैनी, सुभाष सरीन, पंकज नंदा, तेजपाल मौर्य, नवनीत वर्मा, कदम सिंह, मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, अवनीश शर्मा, गौरव कौशिक, प्रदीप पाल, बीएल अग्रवाल, रोमा सैनी, सतीश यादव, अशोक आर्य, कमल सैनी, प्रदीप त्यागी, विवेक चौधरी, नवनीत शर्मा, आकाश जैन, एड. नवीन जैन, टेक वल्लभ, सुजल कौशिक, विनय शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies