दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
देहरादून/रुड़की। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की लंबित मांगों को लेकर चल रहा चरणबद्ध आंदोलन उग्र रूप में सामने आया। प्रदेश के अलग अलग स्थानों से सैकड़ों शिक्षक देहरादून पहुँचे और मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए रैली निकालने लगे। जैसे ही रैली सचिवालय मार्ग की ओर बढ़ी, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस और शिक्षकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो धक्का-मुक्की में बदल गई। कई शिक्षक और पुलिसकर्मी गिर पड़े, जिससे कुछ को हल्की चोटें आईं। बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस बल को मौके पर बुलाया।
शिक्षक संघ की प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली को निरस्त करना,शत-प्रतिशत पदोन्नति लागू करना,स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता और सुधार आदि मांगों को लेकर संघ का आंदोलन 18 अगस्त से लगातार चल रहा है। शिक्षकों द्वारा सरकार को अंतिम चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो 17 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव और भी वृहद और उग्र होगा। इसी कड़ी मेंबरसात और आपदा के कारण टूटे रास्तों के बावजूद, हरिद्वार जनपद के 6 ब्लॉकों से शिक्षक भारी संख्या में देहरादून पहुँचे। पहाड़ की वादियों से निकलकर शिक्षक अपने अधिकार की लड़ाई के लिए राजधानी की सड़कों पर उतरे।महिला शिक्षकों ने इस आंदोलन का मजबूती के साथ नेतृत्व किया। वह अपने हक और सरकार विरोधी नारों के साथ सबसे आगे रहीं।
कई बार प्रशासन से सीधे टकराव के बावजूद शिक्षिकाएँ नारेबाजी करती रहीं। लेकिन जब भीड़ बढ़ी, प्रशासन की सभी तैयारियों के बावजूद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस बल को देखकर आंदोलनकारियों का उत्साह और भी बढ़ गया और सरकार विरोधी नारे तेज हो गए।
पुलिस और शिक्षकों के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शिक्षक नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता में शिक्षक नेताओं ने अपनी तीनों प्रमुख मांगें रखीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि ठोस आश्वासन नहीं मिला तो कल का आंदोलन ऐतिहासिक और उग्र होगा।
हरेंद्र सैनी, जिला मंत्री विवेक सैनी, जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार, अनिता वर्मा, मीनाक्षाशी सैनी, बबीता चौहान, दुर्गेश नंदिनी, तेजपाल यादव, ललित मोहन जोशी, विकास शर्मा, त्रिभुवन सैनी, प्रदीप कुमार, मान सिंह, लाल सिंह, सुशील चौधरी, राजकुमार सैनी, रविंद्र ममगाई, गजेन्द्र चौधरी, दिनेश वर्मा, पवन राणा, सुतेद्र कुमार, सतीश सैनी, डा. नवीन सैनी, सुबोध नैन, विशाल पासवान, योगेश कुमार, अजय सैनी, वीरेन्द्रपाल, संदीप कपिल, सपना रानी, ओमप्रकाश सोनकार, शहीद अहमद, कौसर जहाँ, गजेन्द्र सिंघल, अर्चना चौधरी, ऐशपाल पाल सिंह, प्रमोद कपरवान, मनोज पांचाल, नीलम कोहली, प्रवीण जटराणा, अनीता चौधरी, शैलेन्द्र गौड, योगराज सिंह, सुनील गुप्ता, विनीत सैनी, प्रमिल कुमार, मनोज धीमान, संतोषी रावत, ऊषा रानी, प्रकाश देवराड़ी, अलका घनशाला, शहुल त्यागी, सुशील रमन, जयकृत रावत, प्रशान्त बडोला, हरदेव विष्ट, रोशनलाल, गजेन्द्र राजपूत, चरण सिंह, प्रेमप्रकाश जोशी, विकास जोशी, सदाशिव भास्कर सुखदेव सैनी , गीता कठैत, देवेन्द्र पाल, आरती भट्ट, स्वर्णशिखा, मंजू कक्कड, योगेश कुमार, सुनीता नौडियाल, मुकेश वशिष्ठ कुलदीप सैनी मनीष श्रीवास्तव, रविन्द्र रोड आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies