दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा 15 सितंबर से जय कृष्णा पब्लिक स्कूल खंजरपुर में तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर के तीसरे दिन के समापन अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही स्वयं के द्वारा बनाए गए पुष्प गुच्छ देकर एवं तिलक लगाकर सभी सदस्यों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ वन्दे मातरम् गीत के साथ किया गया। शिविर संयोजिका मृणालिनी शर्मा द्वारा सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों एवं अतिथियों के स्वागत के पश्चात डॉ. अजय भार्गव ने बच्चों को स्वास्थ्य एवं साफ सफाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि हम रात्रि में समय से सोएंगे और सुबह समय से उठ जाएंगे तो हमारे जीवन की आधी समस्या खुद ही समाप्त हो जाएगी तथा हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। डॉ रमा भार्गव द्वारा राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय गान एवं नमस्ते करने के महत्व को बहुत अच्छे तरीके से बच्चों को बताया।
उन्होंने समझाया कि हमें हमेशा अपने चेहरे पर एक मुस्कान रखनी चाहिए। जिससे हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है साथ ही साथ हमें दूसरों के प्रति सहायता की भावना रखनी चाहिए। संयोगिता सिंह द्वारा बताया गया कि हम किस प्रकार अच्छे-अच्छे कार्यों के द्वारा बड़ों का सम्मान कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर सकते हैं। बच्चों को बताया कि किस तरह हम एक संस्कारित समाज का निर्माण कर सकते हैं । कार्यक्रम में विशेष अतिथि सीए समीक्षा जैन (अंबेसेडर कूड़ा निस्तारण) द्वारा प्लास्टिक के कूड़े कचरे के सही निस्तारण हेतु उसको किस प्रकार अलग से इकट्ठा करना है। कूड़ेदान में नहीं डालना है, उसको अलग से कैसे नगर निगम को देना है विषय पर बहुत विस्तार से प्रकाश डाला गया। यह भी बताया गया कि इस कार्य के लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा तभी रुड़की शहर का नाम रोशन होगा। इस मौके पर समीक्षा जैन, वीना सिंह, रानी जैन, डॉ रमा भार्गव एवं डॉ. अजय भार्गव द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन किया गया। समीक्षा जैन द्वारा बच्चों को स्वच्छता शपथ भी दी गई। तत्पश्चात शिविर में उपस्थित स्कूल की छात्र/छात्राओं द्वारा वेस्ट मेटेरियल एवं पेपर को प्रयोग करके बनाए गए बहुत ही सुंदर उपहारों से शाखा के सदस्यों का सम्मान किया गया। इसके उपरांत तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर में उपस्थित सभी छात्र /छात्राओं तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं पारितोषिक वितरण किया गया।
विशेष अतिथि समीक्षा जैन एवं स्कूल के प्रधानाचार्य रुचिका राणा का सम्मान किया गया।जय कृष्णा पब्लिक स्कूल के कोऑर्डिनेटर अमित राणा द्वारा शाखा द्वारा लगाए गए शिविर हेतु स्कूल की ओर से शाखा सदस्यों का आभार प्रकट किया। इसके उपरांत शाखा अध्यक्ष ई. राकेश कुमार गर्ग द्वारा शिविर के सफलता पूर्वक समापन पर स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्यों एवं शाखा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। अंत में राष्ट्रगान एवं मिष्ठान वितरण के साथ शिविर का समापन हुआ।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त प्रांतीय संयोजक संस्कार डॉ राजीव कुमार गोयल, शाखा संस्कार संयोजक डॉ सुनील शर्मा, संयोजिका महिला सहभागिता रश्मि जैन, आर्कि आर डी सिंह, हर्ष प्रकाश काला, प्रो. राजेश चंद्रा, उमेश चन्द सिंधल, एससी जैन, डा. हेमलता सिंघल, प्राची गोयल, संस्था का स्टाफ कोमल, भारद्वाज ,शालू ,अशिया खान, पारुल मेहता, गीतांजलि, कल्पना शर्मा आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies