दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। किसान मजदूर मंच के बैनर तले किसानों की पैदल यात्रा हरिद्वार से शुरू हुई जो कि 25 सितंबर तक दिल्ली संसद भवन पहुंचेगी। यहां किसान अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे।
हरिद्वार दिल्ली हाइवे स्थित बढ़ेडी राजपूतान में किसान मजदूर मंच के बैनर तले आयोजित इस पैदल यात्रा को भाकियू एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरमान त्यागी ने अपने संगठन की ओर से समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि किसानों मजदूरों की लड़ाई जो भी संगठन लड़ेगा भाकियू एकता उसके साथ रहेगी। फरमान त्यागी ने बताया कि इस पैदल यात्रा को देश भर के कई किसान संगठनों का समर्थन मिल रहा है और हरिद्वार से शुरू हुई इस यात्रा का दिल्ली तक पहुंचने से पहले कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा उन्होंने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से किसान कई मांगों को उठा रहे हैं जिसमें प्रमुख रूप से गन्ना मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल किए जाने, स्मार्ट मीटर का विरोध, आपदा प्रभावित किसानों को मुआवजा एवं किसानों के ऋण माफ करने समेत अन्य मांगे हैं। फरमान त्यागी ने बताया कि यह पदयात्रा 25 सितंबर तक दिल्ली के संसद भवन पहुंचेगी जहां किसान अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies