दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। मौसी के घर घूमने आया युवक पैर फिसलने के कारण गंगनहर में गिर गया। उसका शव अब मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बीती 16 मई को कोतवाली गंगनहर पर सुमित शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी पुरानी तहसील द्वारा सूचना दी कि राहुल पुत्र स्वर्गीय रामतेज निवासी अंबाला सुंदर नगर थाना पड़ाव हरियाणा उम्र 32 वर्ष जो हरियाणा से अपनी मौसी के घर पुरानी तहसील आया था परिजनों के साथ संध्या के समय गंग नहर में नहाने के गया था जिसका पैर फिसलने से डूब गया था सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जल पुलिस को वास्ते सर्च हेतु बताया गया जिससे मौके पर जल पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया किंतु राहुल उपरोक्त का कोई पता नहीं चल पाया सर्च अभियान जारी रखा गया आज सुबह मोहम्मदपुर झाल से सूचना प्राप्त हुई की राहुल की डेड बॉडी मिली है सूचना पर कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे पुलिस लेकर वास्ते आवश्यक कार्रवाई सिविल अस्पताल रुड़की की मोर्चरी में रखवाया गया है पोस्टमार्टम की करवाई की जा रही है
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies