News

20-05-2025 15:18:05

हरियाणा से एटीएम काटने पहुंचे चोरों के मनसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी-रंगे हाथ गिरफ्तार...

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


हरिद्वार। PNB ATM को लूटने के इरादे से हरिद्वार पहुंचे हरियाणा के चोरों पर पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस ने रंगे हाथ चोरों को धर दबोचा और एटीएम में रखी 25 लाख की नकदी को चोरी होने से बचा लिया। पुलिस द्वारा मौके से 02 को गिरफ्तार किया जबकि, रैकी कर रहा युवक मौके से फरार हो गया। 


सोमवार रात्रि लगभग 02.35 बजे कनखल पुलिस गश्त करती हुये देश रक्षक से दादूबाग की तरफ आ रही थी तभी PNB ATM के पास से एक युवक भागता दिखाई दिया व ATM के बाहर एक आई 20 कार पीएनबी बैंक जगजीतपुर ब्रान्च के सामने खड़ी मिली। =ATM का शटर बाहर से बन्द होने के बाद भी अन्दर से आवाज आने पर पुलिस टीम ने पास जाकर सुना तो अन्दर से खटपट की आवाज सुनायी दी। टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए शटर को बाहर से लॉक कर दिया तथा अन्य फोर्स के मौके पर पहुंचने पर शटर को खोला गया तो अन्दर दो व्यक्ति मौजूद थे। आधा ATM गैस कटर से काटा गया था तथा ATM मे धुआं फैला हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनो बदमाशो कार्तिक राणा व धीरज को दबोच लिया। कार पर फर्जी नम्बर प्लेट पायी गई।  

पूछताछ मे बताया कि आरोपी नशे के आदी है और ATM लूटने के इरादे से हरियाणा से हरिद्वार आये थे। ATM काटने का यू ट्यूब से तरीका सीख इन्होंने दो-तीन दिन पहले से रैकी की और आज योजना को अन्जाम देने आये थे लेकिन गश्त में मुस्तैद जवानों ने इनका प्लान फेल क, दिया। पकड़े गए आरोपियो के नाम कार्तिक राणा पुत्र श्री राजेन्द्र राणा निवासी विकासनगर सैक्टर 29 पानीपत हरियाणा उम्र 25 वर्ष और धीरज पुत्र जयपाल उम्र 28 वर्ष निवासी राजीव कॉलोनी हासी रोड़ करनाल हरियाणा बताए गए हैं। आरोपियों के पास से कार,गैस कटर आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस टीम में एसएचओ चन्द्र मोहन सिहं, एसएसआई रमेश कुमार सैनी,एसआई ललित मोहन अधिकारी,हैड कांस्टेबल रविन्द्र तोमर, राकेश राणा, विशन सिहं चौहान और जितेन्द्र राणा शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies