News

20-05-2025 17:01:00

सुल्तान ने बनाया दर्जनों मंदिरों को अपना निशाना-शिव के नाग से लेकर लड्डू गोपाल की मूर्ति पर किया था हाथ साफ....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


झबरेड़ा। सिलसिलेवार तरीके से मंदिरों में हो रही चोरियों के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में दर्जनों मंदिरों से चोरी का खुलासा हुआ है। वहीं चोरी का माल खरीदने के जुर्म में कबाड़ी का नाबालिक बेटा भी गिरफ्तार किया है। 


बीती 16 मई को थाना झबरेड़ा पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित त्यागी द्वारा तहरीर दी गई ग्राम बेहेडेकी सैदबाद स्थित प्राचीन सिद्धपीठ कन्हैया मन्दिर में अज्ञात चोर द्वारा लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्ति शीशा जोडकर चोरी कर ली है। शिकायत पर थाना झबरेड़ा पर दर्ज किया गया। भगवानपुर क्षेत्र मे भी इस प्रकार की अन्य घटना का होना प्रकाश में आया।

धार्मिक आस्था से जुड़े मामले की जल्द खुलासे के संबंध में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त के हुलिये की तस्दीक के लिए इसी पैटर्न से मंदिरों मे चोरी करने वाले अपराधियों का डाटा खंगाला तो पुलिस को जानकारी मिली कि बीते वर्ष उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास शिव मंदिर से चांदी का नाग चुराने में जिस आरोपी को जेल भेजा गया था उसका हुलिया झबरेड़ा व भगवानपुर क्षेत्र मे मंदिरों मे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध से मिल रहा है। पुलिस टीम द्वारा जनपद सहारनपुर से उक्त व्यक्ति का नाम पता व परिजनों व संपर्क नंबर की जानकारी की गई परंतु उक्त आरोपी और उसका परिवार अपना पता लगातार बदलता रहता था। सर्विलांस शाखा से इसके परिजनों के मोबाईल नंबर्ट के रिकार्ड को खंगालने पर उक्त व्यक्ति का कलियर क्षेत्र में चोरी की वारदात के दौरान निवासरत होना ज्ञात हुआ और हाल ही में झझर हरियाणा मे होने की पुष्टि हुई।पुलिस टीम बिना किसी देरी के झज्झर हरियाणा के लिए रवाना हुई और सिलानी गेट चौक के पास से सुल्तान अहमद उर्फ अली उर्फ पप्पू पुत्र जमील अहमद निवासी मोहल्ला सदुल्लागंज थाना जलालाबाद जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश हाल निवास रायपुर रोड निकट पूजा भट्टा झझर हरियाणा को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि झबरेड़ा व भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित मंदिरों से चुराया गया सामान उसने कलियर बेड़पुर चौक के पास किसी लड़के जिसकी कबाड़ की दुकान है को बेच दिया है। प्राचीन सिद्धपीठ श्री कन्हैया जी मन्दिर से चुराई लड्डू गोपाल की मूर्ति को भी इसी कबाड़ी को बेचना बताया। शातिर चोर ने अपने नाम पर अलग अलग पतों पर कई सिम लिए गए थे। विगत वर्ष ज्वालापुर व बहदराबाद में मंदिरों मे हुई चोरी की वारदातों में भी इसी का हाथ था।

आरोपी की निशानदेही पर उक्त कबाड़ी की दुकान से लड्डू गोपाल की मूर्ति व अन्य मंदिर से चुराए गए नाग मूर्ति, सिल्वर छत्र , मंदिर के घंटे , कलश, पंचदीप, धुबत्ती स्टैंड आदि सामग्री बरामद किये गए। चोरी का माल खरीदने पर उक्त कबाड़ी के दुकान मालिक के नाबालिक बेटे को भी संरक्षण में लिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह,उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट,हैड कांस्टेबल रामवीर, रणवीर और महिपाल तोमर शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies