दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। बारात में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने आज खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष से एक युवक की मौत और दो घायल हो गए। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा मोहल्ले से बीते रोज एक बारात उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर गई थी जिसमें मोहल्ले के कुछ युवक भी शामिल थे। बताया गया है कि बारात में मोहल्ले के उन युवकों का दूल्हे के कुछ मेहमान युवकों जो कि हापुड़ से आए हुए बताए गए हैं उनसे विवाद हो गया। वहां मामला गर्म हुआ तो लोगों ने बीच बचाव कर शांत कर दिया। बारात भी शाम को वापस लौट आई। बताया गया है कि उसके बाद रात करीब डेढ़ बजे दूल्हे के हापुड़ निवासी मेहमान युवकों ने पठानपुरा मोहल्ले के युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता तब तक तो मामला बहुत बढ़ चुका था। इस हमले में समर पुत्र समरदराज,ओवैस पुत्र रशीद, सलमान और समद पुत्र समरदराज घायल हो गए।
उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने समर पुत्र समरदराज को मृत घोषित कर दिया। वहीं ओवेश की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मंगलौर शांति कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies