दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। संस्था सेवा परमो धर्म एसपीडी द्वारा आठवां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच की। इस शिविर का लाभ सौ से अधिक मरीजों ने उठाया।
आदर्शनगर स्थित श्री गार्डन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में संस्था के मुख्य संरक्षक पूजा गुप्ता और सचिन गुप्ता ने कहा कि शिविर के माध्यम से ऐसे लोगों तक पहुंचना उद्देश्य है जो आर्थिक समस्या के कारण चिकित्सकों तक नहीं पहुंच पाते और उनकी छोटी बीमारियां बड़ा रूप ले लेती हैं। ऐसे में लोग किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आएं उससे पहले इन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वस्थ हो जाएं ऐसा प्रयास है। गुप्ता ने बताया कि दो अक्टूबर को गोल भट्टे में और नौ अक्टूबर को विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर होटल सचिन इंटरनेशनल में लगेगा। जिसमें बाहर के कई बड़े चिकित्सक विभिन्न रोगों के मरीजों की जांच करेंगे। संस्था के अध्यक्ष रोहित पूरी ने बताया शिविर में स्त्री रोग,दंत रोग,हड्डी रोग एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का उपचार किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविर लगातार जारी रहेंगे। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर डॉक्टर वत्सल गुप्ता,डॉक्टर शशि शर्मा, सचिन वर्मा,शोभित गौतम, बिट्टू शर्मा,आकर्षित शर्मा आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies