दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। शहरी विकास निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के अनुपालन में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत मेयर अनीता देवी अग्रवाल, नगर आयुक्त राकेश चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा-2025 पर विशेष सफाई अभियान के अन्तर्गत एक दिन, एक घंटा, एक दिन, एक साथ स्वच्छता कार्यकम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं,जनप्रतिनिधि,कर्मचारी एवं अन्य लोग शामिल हुए।
सुबह हुए अभियान के दौरान नगर निगम परिसर से चावमण्डी होते हुये नेहरू स्टेडियम तक एक भव्य रैली का आयोजन किया। गया साथ ही समस्त प्रतिभागीयों द्वारा नेहरू स्टेटियम में एक घण्टा श्रमदान किया गया व विशेष सफाई अभियान के साथ ही भारत वर्ष के नक्शे पर एक मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें सर्व प्रथम महापौर व नगर आयुक्त महोदय द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छता अभियान में सामाजिका कार्यकर्ता ललित मोहन अग्रवाल, राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, श्री श्यामवीर सैनी,जिला महामंत्री भाजपा अक्षय प्रताप, आदेश सैनी, सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर,डॉक्टर विक्रांत सिरोही आदि ने रैली में प्रतिभाग किया गया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies