दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल रहे। उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद अध्यापिकाओं एवं छात्राओं के द्वारा राम धुन गायी गई। इसके बाद महात्मा गांधी के चरित्र पर छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया।
उसके पश्चात अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल और प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल तथा विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी अनु शर्मा के द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। विद्यालय अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए और महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर समस्त अध्यापिकाओं, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों एवं छात्राओं को अपने घर पर, वह आसपास के स्थान को तथा अपने देश को स्वच्छ रखने एवं श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अनु शर्मा, श्रद्धा हिंदू, मुन्नी देवी, कामिनी गुप्ता, निधि शर्मा, नीरजा सखूजा, अनीता रस्तोगी, बबीता त्यागी, रश्मि गुप्ता, कंचन तिवारी, आकांक्षा भाटिया, कुमारी रिचा राज, कुमारी पायल गोयल, वंदना शर्मा, नीलम रावत, मीनाक्षी, रितु यादव, पारुल पाल, अरुणा शर्मा, श्रीमती नीरू अरोड़ा, पूर्णिमा, कुमारी वैशाली नेगी, आशा, कुमारी कनिष्का, कुमारी अलकियां एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies